Faridabad News, 22 Feb 2019 : अरावली को बरबाद करने की बड़ी तैयारी कोई और नहीं कुछ भूमाफिया और नेता मिलकर कर रहे हैं। इन नेताओं और माफियाओं के ही नहीं कई बड़े अधिकारियों ने अरावली पर कई कई एकड़ जमीन खरीद रखी है और ये सब मिलकर 118 साल पुराने पंजाब लैंड प्रिज़र्वेशन ऐक्ट(PLPA) में संशोधन करवाना चाहते हैं ताकि अरावली पर ये बड़े बड़े महल खड़े कर सकें और इन्हे अरावली की हरियाली को तवाह करने का मौका मिल सके। ये कहना है बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एन पाराशर का जिहोने कहा कि कुछ नेता और माफिया हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बरगला कर विधानसभा में एक बिल के माध्यम से अरावली को लूटने का प्रयास करने वाले हैं।
पाराशर ने कहा कि ये नेता और माफिया अगर अपनी चाल में कामयाब हो जाते हैं और अगर यह बिल पास हो जाता है तो फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली जैसे शहरों में रहने वाले लाखों लोगों के जीवन पर इसका बुरा असर पडेगा। उन्होंने कहा कि अगर ये बिल पास हो गया तो गुड़गांव. फरीदाबाद और मांगर बानी जैसे इलाके PLPA से बाहर हो जाएंगे। PLPA से बाहर होने के बाद माफिया तुरंत अरावली पर ऊंची-ऊंची इमारतें होटल और फ़ार्म हाउस बनाना शुरू कर देंगे और इन्होने जो कौड़ियों के भाव में जमीन खरीद रखी है वो करोड़ों की हो जाएगी। पराशर ने कहा कि माफिया, नेताओं से मिलकर बड़ा खेल खेलने की तैयारी में हैं। पराशर ने कहा कि हो सकता है एक बाबा भी इन माफियाओं से मिला हो जिसके बारे में कहा जाता है कि उसकी अरावली पर लगभग डेढ़ हजार एकड़ जमीन है जो उसने अपने प्रॉपर्टी डीलरों के माध्यम से कौड़ियों के भाव खरीद रखा है और बाबा भी इस एक्ट को ख़त्म करवा अरावली को लूटने का प्रयास कर रहा हो। पाराशर ने कहा कि अगर ये बिल पास होता है तो मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा, अरावली को तवाह नहीं होने दूंगा।