Faridabad News : नहरपर सेहतपुर पुल स्थित छठघाट श्याम कालोनी में 26 अक्तूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आगमन को लेकर आज जिलाध्यक्ष भाजपा गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, महामंत्री सोहनपाल छौकर ने छठ घाट का दौरा किया एवं तैयारियां का जायजा लिया। नहरपर सेहतपुर पुल स्थित छठघाट श्याम कालोनी में 26 अक्तूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के आगमन को लेकर आज जिलाध्यक्ष भाजपा गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, महामंत्री सोहनपाल छौकर ने छठ घाट का दौरा किया एवं तैयारियां का जायजा लिया।
इस अवसर पर गोपाल शर्मा व देवेन्द्र चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्वांचल समाज के लाखों लोगो की मर्यादाओ का सम्मान करते हुए इस निमंत्रण को स्वीकार किया है जिसके लिए हम सभी उनका आभार जताते है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस छठ पर्व समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मुख्यमंत्री का स्वागत करना है एवं पूर्वांचल समाज को जो मान सम्मान मुख्यमंत्री ने दिया है उसका आभार भी जताना है। उन्होंने जनता से अपील कि छठ पर्व पर शान्ति एवं संयम बनाये रखे और सभी को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।