Faridabad News, 05 Macrh 2019 : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की आज प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कांग्रेस ओबीसी के राष्ट्रीय कार्डिनेटर और प्रदेश प्रभारी तनवीर खान ने ओबीसी विभाग के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना की उपस्थिति में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रंध्वज साहू की स्वीकृति के बाद 60 सदस्यीय जम्बो कार्यकारिणी की घोषणा की। यह घोषणा आज नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान करते हुए प्रदेश प्रभारी तनवीर खान ने बताया कि इस कार्यकारिणी में 2 कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बरवाला के पूर्व विधायक रामनिवास घौरेला व सिरसा के विशाल वर्मा को बनाया गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी में 6 उपाध्यक्ष, 16 महासचिव, 21 सचिव व 16 जिला चेयरमैन नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ओबीसी समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोडऩे के उद्देश्य से राजकुमार यादव, रेखा, मुबारिक मलिक, महेंद्र सोनी, सतिंद्र सिंह, सचिन कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष, राहुल गंगल, होशियार रावत, रामभगत यादव, ईश्वर वर्मा, कैप्टन राजेंद्र कुमार, राजकुमार ठेकेदार, सुखबीर भडाना, कुलदीप, राहुल घोड़ारोप, अब्दुल कादिर, राव राम सिंह, चंद्रभान जांगडा, महेंद्र सोनी, संजय सोनी, सुनील कुमार यादव, नरेंद्र कुमार को प्रदेश महासचिव बनाया गया है वहीं करनैल सिंह सरपंच, राजकुमार सैन, विजय पाल सरपंच, जयदीप एडवोकेट, प्रदीप एडवोकेट, कुलदीप सैनी, राजकुमार सेन ककडादम, नरेंद्र पांचाल, राजकुमार यादव, सुभाष शाहबाद, सुरेश, घनश्याम, दिनेश सोनी, महेश सोडा, प्रदीप गुर्जर, अजीत, वसीम अकरम, जयपाल, सुशील कुमार, रहीम खान, बीर सिंह प्रजापति, हुकम खान, डा. अमर सिंह, नरेंद्र लोहिया को प्रदेश सचिव बनाया गया है। इसके अलावा मांगेराम कंबोज को यमुनानगर, जसबीर पाल को करनाल, ओमप्रकाश सैनी को नारनौल, लाल सिंह यादव को गुरुग्राम, मनीरामी को रेवाडी, धानीराम, सतबीर सैनी को झज्जर, भगेंद्र एडवोकेट को फरीदाबाद, गुलजार सिंह सेन को कुरुक्षेत्र का राजेश चंद्रा, जितेंद्र कुमार को महेंद्रगढ़ का व यासमीन चौधरी को नूंह का जिला चेयरमैन नियुक्त किया गया है। तनवीर खान ने कहा कि ओबीसी विभाग देशभर के सभी राज्यों में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेंगे और हरियाणा में भी एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ओबीसी के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना ने बताया कि कार्यकारिणी में सभी उन सक्रिय कार्यकर्ताओं को समायोजित करने का प्रयास किया गया है, जिन्होंने पार्टी के लिए सक्रिय रुप से काम किया है और जल्द ही विभाग की एक और सूची जारी की जाएगी, जिसमें करीब 60 से 70 पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग को उनके हकों को दिलवाना कांग्रेस ओबीसी विभाग का लक्ष्य है और इसी लक्ष्य को लेकर वह कार्य कर रहे है। उन्होंने भाजपा सरकार को ओबीसी विरोधी करार देते हुए कहा कि इस सरकार में 28 हजार पद ओबीसी के रिक्त पड़े है परंतु सरकार ने अभी तक इस पर भर्ती नहीं की है, उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वह एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपेंगे। इस मौके पर पंजाब के प्रभारी हरदीप सिंह, छत्तीसगढ़ के प्रभारी खुर्शीद अहमद सहित अनेकों पदाधिकारीगण मौजूद थे।