सिविल डिजाइन एवं परियोजना प्रबंधन पर कार्यशाला संपन्न

0
1557
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 March 2019 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘सिविल इंजीनियरिंग में ढांचागत डिजाइन एवं परियोजना प्रबंधन’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला आज संपन्न हो गया। कार्यशाला का आयोजन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बेडकर नगर तथा औद्योगिक सहयोग से टीईक्यूआईपी-3 के अंतर्गत किया गया।

दो दिवसीय कार्यशाला में कुल नौ तकनीकी सत्र आयोजित किये गये, जिसमें विद्यार्थियों को सिविल इंजीनियरिंग में ढांचागत डिजाइन, भवन निर्माण सामग्री, परियोजना प्रबंधन तथा क्रियान्वयन से संबंधित विषयों की जानकारी दी गई। दूसरे दिन तकनीकी सत्रों को राष्ट्रीय सीमेंट एवं भवन निर्माण सामग्री परिषद्, फरीदाबाद के महानिदेशक डॉ. नरेन्द्र कुमार तिवारी, दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर डॉ. अवधेश कुमार तथा एडॉर वेल्डिंग लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक शेखर गुप्ता ने संबोधित किया। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को सिविल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर व इंटीरियर डिजाइनिंग में प्रयोग होने वाले विभिन्न सॉफ्टवेयर की जानकारी दी गई तथा विश्वविद्यालय की निर्माणाधीन परियोजनाओं का भ्रमण करवाया गया।

समापन सत्र की अध्यक्षता सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल अग्रवाल तथा टीईक्यूआईपी संयोजक डॉ. मुनीश वशिष्ठ ने की। कार्यशाला का आयोजन डॉ. कृष्ण कुमार की देखरेख में किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here