मॉम टू मॉम प्ले स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

0
1468
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 March 2019 : मॉम टू मॉम प्ले स्कूल की शाखा एनआईटी-2 व 5 ने अपना वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से बाल भवन परिसर में मनाया। इस कार्यक्रम मेंं स्कूल के सभी बच्चों ने बढ चढक़र भाग लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महापौर सुमन बाला,जबकि विशिष्ट के रूप में एम.एल शर्मा पूर्व प्रधान एफएसएसआईए, भाजपा एनएच मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम भाटिया व युवा भाजपा नेता राजन मुथरेजा उपस्थित थे। स्कूल के चेयरमेन विजय रावत व एनएच-2 शाखा की प्रधानाचार्य श्रीमति रेखा रावत और एनआईटी-5 शाखा की प्रधानाचार्य श्रीमति ज्योति कपूर ने मुख्य अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर और बुके देकर किया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके उपरांत सरस्वती वंदना पेश की गई तथा स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति रेखा रावत व श्रीमति ज्योति कपूर ने अपने अपने स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में नन्हें मुन्हें बच्चों ने विभिन्न संस्कृतियों की पोशाक में सुसज्जित होकर पूरे कार्यक्रम को और भी सुन्दर और मनमोहक बना दिया। इस मौके पर महापौर सुमन बाला ने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा देखकर उन्हें विश्वास है कि यह बच्चे आगे चलकर अपने माता पिता व देश का नाम रोशन करेगें। इस अवसर पर एम.एल शर्मा ने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार आएं इसके लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होनें कहा कि आज के बच्चे कल के भारत के कर्णधार है। इस मौके पर राधेश्याम भाटिया व राजन मुथरेजा ने कहा कि पूरा विश्व भारत को महाशक्ति के रूप में देख रहा है। यह तभी संभव होगा जब हमारे समाज के सभी बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेगें। उन्होनें कहा कि हमें बच्चों में अच्छे संस्कार के साथ साथ उनमें देशभक्ति की भावना कूट कूटकर भरनी है ताकि वो देश के सभ्य नागरिक भी बन सके। इस मौके पर चेयरमेन विजय रावत ने छात्रों के अविलक्षण प्रतिभा की खूब सराहना की और प्रधानाचार्य श्रीमति रेखा रावत व श्रीमति ज्योति कपूर और उनके स्टॉफ की भूरि भूरि प्रंशसा की जिन्होनें बच्चों को पूरी तैयारी के साथ मंच पर उतारा और इतने अच्छे-अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here