न्यू अर्थ परफोर्मिंग आर्ट्स ने संगीत संध्या- स्ट्रिंग्स इन हार्मोनी बाय मोहन ब्रदर्स का आयोजन किया

0
2224
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 22 Macrh 2019 : न्यू अर्थ परफोर्मिंग आर्ट्स ने नई दिल्ली के कमानी सभागार में एक संगीत संध्या- स्टिंªग्स इन हार्मोनी (भारत संस्करण) बाय मोहन ब्रदर्स का आयोजन किया। दिग्गज संगीतकार पंडित रवि श्ंाकर द्वारा प्रोमोटेड मोहन ब्रदर्स- लक्ष्य मोहन (सितार) और आयूष मोहन (सरोद) ने ‘स्ट्रिंग्स इन हार्मोनी’ के भारत संस्करण के लिए परफोर्मेन्स दिया- इस कार्यक्रम का आयोजन इससे पहले यूएसए के कई जाने-माने स्थ्लों जैसे सिंफोनी स्पेस, न्यूयॉर्क, बर्कली कॉलेज बॉस्टन द्वारा किया जा चुका है और इसे यूएसए में फॉक्स टेलीविज़न चैनल पर प्रसारित किया गया था।

कार्यक्रम में बिस्वजीत रॉय चौधरी, रामकुमर मिश्रा, डी एम शर्मा, अनामिका छाबड़ा, श्याम मोहन गुप्ता, तबला वादक अरूणाग्शु चौधरी, विनीता बख्शी, डॉ. गुनीता सिंह और डॉ तनवीर सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस मौके पर मोहन ब्रदर्स ने कहा, ‘‘भारतीय शास्त्रीय संगीत एक परम्परा है, जो पिछले सालों के दौरान हमेशा विकसित होती रही है। संगीत आत्मा की भाषा है। स्ट्रिंग्स ऑफ हॉर्मोनी सम्मेलन के माध्यम से हम समाज में एकजुटता एवं सद्भाव का संदेश फैलाना चाहते हैं। संगीत शांति का मार्ग प्रशस्त करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here