राजकीय महाविद्यालय में स्टार्टअप कमेटी ने इंटरएक्टिव वर्कशॉप का आयोजन किया

0
1272
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 March 2019 : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के निर्देशन में स्टार्टअप कमेटी ने एक इंटरएक्टिव वर्कशॉप का आयोजन किया। प्राचार्या महोदया ने वर्कशॉप के आरंभ में विद्यार्थियों को हरियाणा स्टार्टअप पॉलिसी के बारे में अवगत किया और विद्यार्थियों को इस विषय पर रचनात्मक सोच के साथअग्रसर होने व कार्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि देश की युवा शक्ति केवल रोजगार मांगने ही नहीं, बल्कि रोजगार देने वाली शक्ति के रूप में उभरे। वर्कशॉप में विभिन्न विभागों के 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।स्टार्टअप कमेटी के प्राध्यापकों डॉ सपना नागपाल (कन्वीनर) श्रीमान रविंद्र, श्रीमती रंजना, श्रीमती अनु खन्ना ने पावरप्वाइंट प्रस्तुति द्वारा स्टार्टअप के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया और इस के रचनात्मक बिंदुओं पर प्रकाश डाला की किस तरह आप नई सोच, नए विचारों को प्रैक्टिकल रूप मै बदल कर एक नए बिजनेस का रूप दे सकते हैं और विद्यार्थियों को सूचना दी कि वो अपना स्टार्टअप आइडिया 27 मार्च 2019 तक स्टार्टअप कमेटी को जमा करवा सकते हैं ताकि चयनित आइडियास को कार्यान्वयन के लिए भेजा जाए। इस अवसर पर डॉ ओ पी रावत, डॉ. रामलाल, डॉ. सरोज बाला, डॉ. प्रतिभा चौहान ने भी विद्यार्थियों को नई रचनात्मक कार्य शैली के लिए प्रेरित किया और सभी उपस्थित प्राध्यापकों ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन में सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here