परिवर्तन बस यात्रा हरियाणा ही नहीं पूरे देश में परिवर्तन लाएगी : बलजीत कौशिक

0
1472
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 March 2019 : फरीदाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज व कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने परिवर्तन यात्रा के स्वागत की तैयारियों को लेकर लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। उन्होंने राम नगर,पटेल नगर,बाबा नगर,ए सी नगर आदि कॉलोनियों में जाकर लोगो को परिवर्तन यात्रा की नीतियों से अवगत कराया।परिवर्तन यात्रा के प्रति लोगो में काफी उत्साह नजर आया इस से साबित होता है कि इस बार जनता ने भाजपा की झूठे जुमले वाली सरकार को उखड फेंकेगी। इस अवसर पर बलजीत कौशिक ने कहाकि परिवर्तन बस यात्रा हरियाणा ही नहीं पूरे देश में परिवर्तन लाएगी। उन्होनें कहा कि जिस तरह प्रदेश में इस बस यात्रा का लोगों द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया जा रहा है इससे एक बात तो साफ है कि लोग इस सरकार के प्रति गहरा गुस्सा है। उन्होंने कहाक 31 मार्च को इस यात्रा के फरीदाबाद की धरती पर कदम रखते ही हजारोंं लोग इसका शानदार तरीके से स्वागत करेगी जो अपने आप में एक यादगार पल होगा। उन्होंने कहाकि परिवर्तन यात्रा से हरियाणा का चुनावी परिदृश्य पूरी तरह बदल जायेगा और कांग्रेस की एकजुटता से देश में धर्म और विभिन्न प्रदेशों में जात पात की राजनीति करने वाली भाजपा को हरियाणा की जनता लोकसभा चुनावों में करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को आपस में बांटकर फिर से सत्ता हथियाना चाहती है पर जनता उनकी असलियत जान चुकी है और अब उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में किसानों को अपनी फसल निर्धारित समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। पिछले चुनाव में हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कहने वाले भाजपा नेता अब चुप्पी साधे हुए हैं। कर्मचारियों का शोषण किया गया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले भाजपाईयों के राज में पिछले 5 साल में महिलाओं के प्रति अपराधों में भारी इजाफा हुआ है। इस मौके पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, योगेश तंवर, गौरव वशिष्ठ, रंधावा फागना, हरि लाल, अनिल कश्यप, ममता देवी, आशा, देव नंदन, नीलम, राजा राम, शिव नारायण, सुरेंद्र मंडल, मनोज कुमार, सरफराश अहमद, तोखिम खान, जिसान खान, गोलू, फहीम खान, बीर सिंह प्रधान, मास्टर मुन्ना लाल, राम सिंह, सोनू बाल्मीकि, महेश कुमार, हरि सिंह, रजनी, निरे सिंह आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here