Faridabad News, 28 March 2019 : ‘स्वीप के अंतर्गत डीएवी शताब्दी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नोडल अधिकारी स्वीप एवं अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा की भारत एक लोकतांत्रिक देश देश है। अतः लोकतंत्र को अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए मतदाताओं को अपनी मत का प्रयोग करना चाहिए| यह तभी संभव है जब उपस्थित युवाओं का जनसमूह जिनकी आयु लगभग 18 से 20 वर्ष के बीच ही है| इन सभी का मत बना हुआ हो| इस बीच अतिरिक्त उपायुक्त ने विद्यार्थियों से हाथ उठाने को कहा जिनका अभी तक मत नहीं बना उन सभी से आग्रह किया कि सभी अपना मत फॉर्म न. 6 भरकर या एनवीपीस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन मत दिनांक 11 अप्रैल 2019 से पहले बनवाले। बैठक में उपस्थित जे.एस. मलिक जिला सांख्यकीय अधिकारी व स्वीप के अधिकृत सदस्य डॉ. एम.पी.सिंह ने भी विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साझा किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा, डॉ. सुनीति आहूजा, डॉ. नरेंद्र, मुकेश बंसल आदि अपस्थित थे|