Faridabad News, 30 March 2019 : के एल मेहता महाविधालय में दिनाक 30.03. 2019 को विज्ञान विभाग दवारा राष्र्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया यह सेमिनार उच्च शिक्षा विभाग पंचकूला हरियाणा दवारा आयोजित था संगोष्ठी का विषय “इमर्जिंग ट्रेंड्स इन लाइफ साइंसेज, बायोटेक्नोलॉजी & कन्ज़र्वेशन स्ट्रेटेजीज था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व् सरस्वती वंदना के साथ हुआ कार्यंक्रम में महृषि दयानन्द शिक्षण संस्थान के उप -अध्यक्षा डॉ. अनीता कांत व् अन्य प्रबंधक समिति के सदस्य, मुख्य अतिथि पदमश्री प्रोफेसर एस.के. सपोरी भूतपूर्व उपकुलपति जे.न. यू, नई दिल्ली तथा प्रधानाचार्य डॉ. वंदना मोहला उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. ए.के. भटनागर, वनस्पति विज्ञान विभाग, दिल्ली विश्वविधालय दवारा किया गया प्रथम तकनिकी सत्र में विषय विशेषघ प्रोफेसर विनीता शुक्ला जंतु विज्ञानं विभाग, महर्षि दयानन्द महाविधालय, रोहतक तथा डॉ. अलका नरूला, बायोटेक विभाग हमदर्द विश्वविधालय, नई दिल्ली उपस्थित रहे तथा उन्होंने संगोष्ठी के विषय पर अधारित अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन हुआ निर्णायक मंडल में डॉ. ज्योत्सना सिंह एवं श्रीमती रेखा जोशी उपस्थित रहे।
द्वितीय सत्र के विषय विशेषज प्रोफेसर अभिलाषा शोरी एवं डॉ. निधि डिडवानिया, बायोटेक विभाग, मानव रचना अंतराष्ट्रीय विश्विधालय फरीदाबाद उपस्थित रहे तथा उन्होंने संगोष्ठी के विषय पर आधारित अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये।
दोनों सत्रों में विभिन्न महाविधालयो से आये प्राध्यापकों व् शोधार्थियों दवारा शोध पत्र प्रस्तु किये गए कार्यक्रम में महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान प्रबंधक समिति के सदस्य एवं महाविधयालय की प्रध्यापिकांय उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज, निर्देशक, एशियन हॉस्पिटल (फरीदाबाद) तथा महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान की उपाध्यक्ष डॉ. अनीता कांत द्वारा किया गया उन्होंने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत कर विभिन्न प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये कार्यक्रम का सचांलन डॉ. शील सिंह तथा डॉ. श्वेता आर्य ने किया, विज्ञान विभाग की समस्त प्रध्यापिकांयो का इसमें सहयोग प्रंशसनीय रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।