एसी नगर से 251 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

0
1439
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 April 2019 : एसी नगर के एनएचआरएम डिस्पैंसरी पार्क में पांचवी श्रीमद़ भागवत महामहोत्सव की शुरूआत बड़ी धुमधाम से की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सुमन बाला उपस्थित थीे। इस मौके पर समाजसेवी पवन मावी, नीरज मावी, संदीप मावी, अनिल तंवर, पंडित शूला जी, रामेश्वर सोनी, देवराज, कन्हैया, अजय, दीपक व सुशांत ने मिलकर कथा स्थल पर पूजा अर्चना की इसके उपरांत बैंड बाजों के साथ 251 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो रोनाल्ड गेस्ट हाऊस वाली गली, नेहरू ग्रांऊड, नीलम चौक होते हुए वापिस कथा स्थल पर पुहंची जहां पूरे विधि विधान से कलशो की स्थापना की गई। श्रीमदभागवत् सप्ताह में कथा व्यास परम श्रद्वेय शम्भू दयाल त्यागी जी महाराज द्वारा अपनी वाणी से भक्तों में अमृत वर्षा की जाएगी। इस मौके पर महापौर सुमन बाला ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन लोगों में भक्ति भाव पैदा करने के साथ साथ मन को सुख और शांति देते है। उन्होनें कहा कि सभी को धर्म के मार्ग पर चलते हुए लोगों की भलाई और देश के हित में काम करना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी पवन मावी ने कहा कि इस बार सात भगवान का मूल पाठ एक साथ करवा रहे है। उन्होनें कहा कि हिन्दु धार्मिक रीति रीवाजों के अनुसार कोई भी शुभ कार्य करने से पूर्व कलश की स्थापना करना शुभ माना जाता है क्योकि कलश स्थापना से घर में कभी अनाज की कमी नहीं रहती, घर में सुख-शांति और समृद्वि का वास होता है,परिवार में मनमुटाव नहीं होता और मन में गलत विचार नहीं आते है। इस अवसर पर अनिल तंवर ने कहा कि कलश यात्रा में महिलाओं और भक्तों की भारी भागीदारी यह दर्शाती है कि धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो समाज के लिए बहुत शुभ संकेत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here