Faridabad News, 06 April 2019 : सेक्टर-2 के निकट तिरखा कालोनी में एक व्यक्ति द्वारा मोबाईल का टावर लगाने को लेकर सेक्टरवासियों व कालोनीवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां की रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएसन के प्रधान नरेश रावत व अधिवक्ता देवदत्त शर्मा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विधायक मूलचंद शर्मा से मिले तथा मोबाईल टावर लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दी। विधायक ने इस बावत तुरन्त नगर तोडफोड विभाग के एस.डी.ओ को फोन करके टावर लगाने की प्रक्रिया को रोकने को कहा। मौके पर पहुंची नगर निगम के तोडफोड दस्ते ने मौके पर टावर लगाने को लेकर किए जा रहे कार्य को रूकवा दिया। जब लोगों ने टावर लगाने के लिए किए गए निर्माण कार्य को तोडने को कहा तो टीम लोगों की बात को अनसुनी करके मौके से चली गई।
प्रधान नरेश रावत ने आरोप लगाया कि कालोनी में यह मोबाईल टावर नगर निगम के कर्मचारियों की सह पर लगाया जा रहा है। इसके विरोध में शुक्रवार देर शाम लोगों ने एक मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता रेजिडेंस वेलफेयर के प्रधान नरेश रावत ने की। मीटिंग में सभी की राय थी कि वे किसी भी कीमत पर अपने यहां मोबाईल के टावर को नहीं लगने देंगे तथा नगर निगम के ज्वाईंट कमीश्नर से मिलकर टावर को खडा करने के लिए किए गए निर्माण कार्य को तोडने की मांग की जाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से शिक्षाविद् ओमदत्त शर्मा,रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएसन के चेयरमेंन नरवीर शर्मा, प्रेमशंकर खूंटेला, बृजेश चौधरी, शराफत अली, गीता, रणवीर सिंह, मानसिंह आदि सैंकडों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।