श्रीमद भागवत कथा से पूर्व निकाली कलश यात्रा

0
1850
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 April 2019 : श्री बाबा सूरदास आश्रम गांव पल्ला में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया। श्रीमद भागवत कथा का समापन 13 अप्रैल को प्रात: 8 बजे होगा। अखण्ड समाप्ति आरती 14 मार्च को होगी। भण्डारा प्रसाद वितरण भी 14 मार्च से प्रात: 11 बजे से आरंभ कर दिया जायेगा।

श्रीमद भागवत कथा के आयोजको ने बताया कि इस श्रीमद भागवत कथा में कथावचक पुष्पराज शास्त्री जी महाराज, महंत प्रेमदास जी महारज व आचार्य प. महेश भेपाजी भरना कलां वाले मथुरा अपने उदबोधन से आये हुए श्रृद्धांलुओं को मंत्र मुगध करेंगे।

इस श्रीमद भागवत कथा को सफल बनाने में भगतजन समस्त गांव पल्ला वासी, राधे चरण तंवर, विजय तंवर, प्रमोद तवंर, राजेश तंवर, प्रेम तवंर, विजय तंवर,राम किशन तंवर, साहब सिंह तंवर, प. मनीष, गनपत तंवर,संजय तंवर, रनजीत तंवर व बेदू प्रधान तंवर का मुख्य सहयोग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here