Faridabad News, 15 April 2019 : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में बी.बी.ए., बी.बी.ए. कैम एव बी.सी.ए. के विद्यार्थियों के लिए IQAC द्वारा ‘ Intellectual Property Rights -(IPR)’ सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में बी.बी.ए., बी.बी.ए. कैम एव बी.सी.ए. के लगभग 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस सेमिनार में डा. बिनीत सिन्हा, (प्रोफेसर, हेड-एम.वी.एन. यूनिर्वसिटी) मुख्य वक्ता रहे।इस सेमिनार में उन्होंने Intellectual Property Rights -(IPR) पेटेन्टस की उपयोगिता, काॅपीराइटस एवं टेडमार्क आदि विषयो पर चर्चा की। यह सेमिनार डा. वीरेन्द्र भसीन- एड़वाइज़र, डा. स्मृति शर्मा एवं कुमारी भारती अग्रवाल के संयोजन में सम्पन्न हुआ।
Home Breaking News डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में IQAC द्वारा ‘ Intellectual Property Rights -(IPR )...