डी.ए.वी. शताब्दी काॅलेज में विज्ञान विभाग के विदाई समारोह का आयोजन

0
1579
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 April 2019 : डी.ए.वी. शताब्दी काॅलेज, फरीदाबाद में विज्ञान विभाग के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. सतीश आहूजा (प्राचार्य), सुनीति आहूजा, सतीश सलूजा, सतीश बंसल व अंकुर अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित करके व डी.ए.वी. गान द्वारा किया। समारोह का आयोजन बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए किया गया था। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

प्राचार्य डा. सतीश आहूजा ने अपने आशीष वचनों में छात्रों कों उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे आगे जहाँ भी भी जायें ऐसा व्यवहार अपनाये जिससे न केवल उनका बल्कि काॅलेज व उनके माता पिता का नाम भी रोशन हो। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बुरे हालात में भी खुश रहता है उससे सफलता अवश्य मिलती है ! उन्होंने छात्रों को अहंकर न करने व दूसरे कि मदत के लिए आगे आने क लिए भी कई कहानियों व उदहारणो द्वारा प्रेरित किया।

मिस फेरवल निकांशा व मिस्टर फेरवल सर्वेश चुने गये। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का खिताब अरविन्द और रिया को दिया गया। मंच संचालन छात्रों दीक्षा, अपूर्वा, सचिन व रवीना द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here