शकूरपुर मंथन में एक दिवसीय दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
1834
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 19 April 2019 : मुस्कराहट आपके अंदर का एक प्रकाश है जो आपके व्यक्तित्व को प्रकाशित करता है I किन्तु आज के इस बढ़ते तकनीकी युग में इंसान ने अपने स्वास्थ्य को गहरे संकट में डाल दिया है I गलत खान-पान के कारण लोगों के दांत पीले दिखने लगते हैं, उनमे कीड़े लग जाते हैं और यहाँ तक कि खून भी निकलने लगता है और दांत सड़ जाते हैं I क्योंकि बच्चे मीठी चीजों एवं जंक फूड का सेवन अधिक करते है इसलिए उनमे ये बीमारियाँ आमतौर पर पायी जाती हैंI बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एवं उनके माता-पिता को दांतों की बीमारियों के प्रति जाग्रत करने के लिए मंथन संपूर्ण विकास केंद्र ने साईं मोबिडेंट दन्त केंद्र के सहयोग से अपने शकूरपुर शाखा में एक दिवसीय दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कियाI मंथन संपूर्ण विकास केंद्र, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का एक सामाजिक एवं आध्यात्मिक प्रकल्प है जो देश के अभावग्रस्त बच्चों को निशुल्क मूल्याधारित शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास की ओर अग्रसर है I इस समय देश भर में मंथन के कुल 18 केंद्र कार्यरत हैं जिनमें लगभग 2000 छात्र लाभान्वित हो रहे हैंI

इस चिकत्सा शिविर में डॉ अरविन्द, डॉ लवीश डॉ महक और डॉ कुलदीप ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए लगभग 100 लोगों, जिनमें मंथन के छात्र एवं उनके माता-पिता शामिल थे, का निशुल्क दन्त चेकअप कियाI उन्होंने बच्चों के दांतों की जांच की और दांतों की सुरक्षा तथा देखभाल संबंधित ज़रूरी जानकारी दीI उन्होंने दांतों से संबंधित सामान्य बीमारियों विशेषतया दांतों की सड़न और मसूड़ों की सूजन आदि के प्रति छात्रो को जाग्रत कियाI उन्होंने बताया कि अधिक मीठे के सेवन से दांतों में कीटाणु लग जाते हैं जिससे दांत सड़ जाते हैं और पेट की समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैंI दांतों को सेहतमंद रखने के लिए उन्होंने बहुत ही सरल एवं कारगार उपाए बताये जैसे नियमित रूप से फ्लॉस करना, अपने टूथब्रश को अक्सर बदलते रहना, और रात को सोने से पहले ज़रूर ब्रश करना, मीठा और जंकफूड की खपत को कम करना आदिI छात्रों को सभी डॉक्टरों से बात करने एवं अपनी समस्याओं को बताने का पूर्ण अवसर प्राप्त हुआ I अंत में जिन बच्चों एवं माता-पिता में दांत संबंधित बीमारियाँ पायी गयी उन्हें निशुल्क माउथ जैल और माउथ वॉश दिया गयाI अंत में तीनों डॉक्टरों को उनके बहुमूल्य समय एवं अपने सुझाव देने के लिए तथा उनका आभार प्रकट करने के लिए छात्रों ने स्वयं बनाये हुए थैंक यू कार्ड्स दिए I मंथन के किसी भी कार्य का श्रेय दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक व संचालक सर्व श्री आशुतोष महाराज जी को समर्पित हैI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here