श्री राम हनुमान मंदिर ओल्ड फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

0
2122
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 April 2019 : श्री राम हनुमान मंदिर(लैय्या बिरादरी) ओल्ड फरीदाबाद में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े की मनमोहक अंदाज में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गणमान्य लोगों जिनमें युवा भाजपा नेता अमन गोयल,अजय गौड,पंडित मुकेश शास्त्री,सुषाष आहूजा,शंटी मल्होत्रा,चन्दर बरेजा,चुन्नी लाल चोपड़ा, टोनी पहलवान व सतीश आहूजा ने हुनमान जी प्रतिमा के आगे माथा टेका। इस अवसर पर पंजाबी सभा के चेयरमेन वासदेव सलूजा, यश बब्बर, महेन्द्र वर्मा,दिनेश छाबड़ा, पंकज नारंग भी मौजूद थे। जन्मोत्सव की शुरूआत बालाजी की चौकी से गई जिसमें सुन्दर सुन्दर भजन सुनकर सभी भक्त भक्ति रस में डूब गए। इस मौके पर दिल्ली के मशहूर राज कपूर झांकी वाले ने श्री हनुमान जी के जीवन से संबधित झांकिया पेश कर सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर मंदिर के पंडित अशोक कुमार बृजवासी ने कहा कि श्री हनुमान जन्मोत्सव या हनुमान जयंती हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। उन्होनें कहा कि श्री हनुमंत शक्ति और ऊर्जा के प्रतीक हैं, वह जादुई शक्तियों और बुरी आत्माओं को जीनते की क्षमता रखने वाले देव के रूप मे पूजे जाते हैं। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी ताराचन्द मिगलानी,तिलक गिलानी व ओमप्रकाश नारंग ने कहा कि हनुमान जयंती के दिन उपवास रखने वाले व्यक्ति को एक दिन ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करना चाहिए। उन्होनें कहा कि पवनपुत्र हनुमान को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार माना जाता है, अत: प्रत्येक हनुमान मंदिर में शिवलिंग स्थापित की जाती है। उन्होनें कहा कि हनुमानजी की प्रतिमा पर लगा सिन्दूर अत्यन्त पवित्र माना जाता है। ऐसा माना जाता है, कि इस तिलक के माध्यम से भक्त श्री हनुमानजी की कृपा से उन्हीं की तरह शक्तिशाली, ऊर्जावान तथा संयमित हो जाते हैं। इस मौके पर मदिर के सदस्य राजू गिलानी ने कहा कि हिन्दुओ में हनुमान जयंती की विशेष मान्यता है. कहते हैं कि हनुमान के स्मरण मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और भक्तों को किसी बात का भय भी नहीं सताता. हिन्दू मान्यताओ में श्री हनुमान को परम बलशाली और मंगलकारी माना गया है। उन्होनें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का धन्यवाद किया। कार्यकम के अंत में भक्तों ने विशाल भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर घनश्याम दास वधवा, तिलक, किशन छाबड़ा, दीनानाथ वधवा, दीपक, राज पाराशर, अमित मिगलानी, टिन्कू मिगलानी, माहित नारगं, कमल नारंग, माहित वीर, विनय बतरा, अन्नू मिगलानी, रवि वधवा, सन्नी आहूजा, मनू मिगलानी, लोकनाथ मिगलानी, धीरज शर्मा, मिक्की ढीगड़ा, धरम बरेजा सहित कई भक्त मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here