Faridabad News, 22 April 2019 : जिला फरीदाबाद के राजस्थान भवन में पोषण अभियान व प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कमलेश भाटिया, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती नेहा दहिया व श्रीमती मीरा व जिला संयोजक प्रधनमंत्री मातृत्वे वंदना रीमती मिवल तथा जिले सुपरवाईजर व आंगनवाडी वर्कस ने भाग लिया। कार्यशाला में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी प्रदान करते हुए वांछित लाभपात्रो को इसका लाभ प्रदान करने और क्या आवश्यकता चाहिए और इसकी क्या महता है। पोषण अभियान पर विशेष बल देते हुए बतलाया गया। कि किस प्रकार हम कम कीमत पर पोषण प्राप्त कर सकते है। पोषण की कमी के कारण क्या परेशानियां माताओं, बच्चो को होती है और इसे किस प्रकार दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर वर्करो द्वारा नाटक व गीत का आयोजन भी किया गया।