क्राईम ब्रांच सै-30 ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी की 7 वारदात सुलझाई

0
1194
Spread the love
Spread the love
Faridabad News,22 April 2019 : श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै. 30 विमल कुमार व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 8 मोटरसाइकिल बरामद की है। जिससे 7 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात सुलझाई गई है।
गिरफतार किया गया आरोपीः-
याकतअली उर्फ याकत पुत्र अब्दूला निवासी गांव बनेवाडी पहाडी, जिला भरतपुर (राजस्थान)।
प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफतार किया गया है आरोपी से निम्नलिखित वारदात सुलझाई गई हैः-
1. IN CASE FIR NO. – 151,DATE 17/04/2019 ,U/S 379 IPC, PS- SEC -31,  FARIDABAD.
2.  IN CASE FIR NO. – 156,DATE 20/04/2019 ,U/S 379 IPC, PS- SEC -31,  FARIDABAD.
3. FIR NO. -180 DATE – 11-4-19 U/S 379 IPC , PS – KOTWALI  FBD.
4. FIR NO.-144 , DATE – 17-3-19 , U/S 379 IPC, PS- KOTWALI  FBD.
5. FIR NO.- 157 ,DATE – 12-4-19 ,U/S 379 IPC , PS- OLD FBD
6. FIR NO.- 999 ,DATE – 1-10-18 , U/S 379 IPC , PS – CENTRAL FBD.
7. FIR NO.- 23, DATE – 12-9-18 U/S – 379 IPC , PS – BPTP ,FBD.
प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी पहले भी क्राईम ब्रांच फरीदाबाद एवं गुरूग्राम के द्वारा पकडा जा चुका और जेल भी जा चुका है आरोपी अपने साथ एक स्पेशल चाबी रखता है आरोपी इस चाबी के द्वारा ज्यादातर स्पलेंडर मोटरसाइकिल एवं स्कूटी को निशाना बनाता था।
उन्होने बताया कि आरोपी के साथ इस वारदात में उसका साथी भी साथ देता था जो अभी फरार है जिसको भी जल्द गिरफतार कर लिया जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी से 7 वारदात सुलझाई है उसके कब्जे से 8 वाहन बरामद किए है जिसमें 1 स्कूटी एवं  7 मोटरसाइकिल है……….आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here