Faridabad News : नहर पार सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेसीडेंसी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की कॉलेज़िम टीम ने छठ पूजा का आयोजन किया । इस अवसर पर सैंकड़ों महिलाओं ने छठ मईया की पूजा की । छठ पूजा में सैंकड़ों की तादाद में एकत्रित हुए श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक पानी में उतरकर डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर फलों, चावल के लड्डू के प्रसाद का भोग लगाया। कॉलेज़िम टीम की मेंबर डॉ सुदेशना व एसआरएस रेसीडेंसी सेक्टर 88 के प्रधान जितेंद्र गर्ग ने सभी को श्रद्धालुओं को छठ पूजा की शुभकामनाए दी। इस मौके पर प्रधान जितेंद्र गर्ग ने बताया कि जहां देश कि पवित्र नदियों में हजारों महिलाएं सूर्य की अराधना करती है वही इस मंदिर में इतनी संख्या देखकर पता चलता है की इस पर्व को पूर्वांचलवासी दिल से मनाते है।
डॉ सुदेशना ने कहा कि छठ माता की इस पर्व पर महिलाएं कई दिनों तक व्रत रखती हैं और छठ माता से अपने परिवार की लम्बी उम्र की कामना करती हैं। उन्होंने बताया कि इस पर्व को सभी समाजो के साथ साथ मानाने के लिए कार्य कर रही है और वह इस पर्व पर हिन्दू ,मुस्लिम ,सिख ,ईसाई परिवारों के साथ पर्व को मानाने का आवाहन करती है कि वः इस पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाए यह त्यौहार एक समाज का ना रहकर सभी धर्मो का बने। वह इस पर्व पर प्रसाद वितरणकरती है और सैकड़ो गरीब बच्चो को भोजन कराती है। इस मौके पर कॉलेज़िम टीम से किरन, कंचन, राखी, रिंकू, सुधाकर, रविंद्र वर्मा, संगीता, मंजूशाह का योगदान रहा।