कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाए : पं. मुकेश शर्मा

0
1803
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 April 2019 : कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को बीती रात एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में भी भरपूूर समर्थन का आश्वासन मिल गया। एनआईटी से विधायक रहे पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा का परिवार श्री भड़ाना के समर्थन में आ खड़ा हुआ है। श्री शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती माया शर्मा ने श्री भड़ाना को जीत का आर्शीवाद दिया।

इस मौके पर नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर पं. मुकेश शर्मा, समाजसेवी मुनेश शर्मा व कांग्रेस समन्वय समिति के नेता नीरज शर्मा ने एक स्वर में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, समर्थकों व एनआईटी-86 वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी के बहकावे में न आए और कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश का भला कर सकती है।

इस अवसर पर पंडित परिवार के साथ फारुख ठेकेदार, पप्पू, हाजी मकसूद, भगवत कोशिश, अरुण, समसूल, जब्बार सत्तार, सूबेदार, असलूप, कोची, काली, साबिर, आतिफ, असलम, दादा समसू, मुस्ताक, नरेश कौशिक, आजाद, सरपंच नसरू, वाहिद, हाजी आंसू, हबीब, जफर, प्रवीण शर्मा, तुलाराम शास्त्री, धर्मवीर मलिक, सुरेंद्र अहलावत, भगवत कौशिक, जीतू कौशिक, केशव गौड़, संदीप, राहुल भारद्वाज, बिज्जु चंदीला, टीटू, गोल्डी, मनीष, दीपक नंबरदार, सुल्ली चंदीला, आजाद, सरपंच सिरोही, बाबू, अंकुश, विशाल बेनीवाल, रोहित, मोनू, गौरव जुनेजा, जयसिंह मनोज भाटी, हरबीर मावी, जाहिद खान, रमेश छोक्कर, संजय बघेल उर्फ कारण, कश्मीर, राजीव चौहान, वरुण पंडित, अंकित सक्सेना, संजय बघेल, आरिफ खान, अकबर खान, आशु खान, प्रमोद मावी, बलजीत डागर, हैप्पी, आबिद खान, सुदेश सक्सेना, रोनी, मेहर सिंह, सुरेंद्र अहलावत, सुरेंद्र सिंह दहिया, सुरेश पंडित, मदन शर्मा, तुला राम शास्त्री, कन्हैया लाल वकील, जीतू कौशिक, प्रिंस मोनू, धर्मपाल मलिक, वहीद, आस मोहम्मद, तैयूब सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here