कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार भड़ाना के समर्थन में आया जाटव समाज

0
2475
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 May 2019 : कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को आज बुधवार को उस समय बड़ा राजनैतिक बल मिला, जब जिले के बहुसंख्यक दलितों ने एकजुट हो अपने खुले समर्थन का ऐलान कर दिया। बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 स्थित अंबेडकर भवन में जिले के जाटव समाज द्वारा आयोजित इस बड़े समारोह में दलितों ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार भड़ाना को पगड़ी बांधकर अपने खुले समर्थन का ऐलान करते हुए आश्वासन दिया कि दलित न केवल कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे बल्कि वह पूरे लोकसभा क्षेत्र में घूम अवतार भड़ाना बनकर प्रचार प्रसार में जुटेंगे क्योंकि पूर्व सांसद भड़ाना ने हमेशा दलित हितों को सर्वाेपरि रखा है। लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि कांग्रेस ही सही मायनों में दलित समाज की हितैषी रही है। कांग्रेस ने ही दलितों को उनके हक व सम्मान देने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी है, जबकि भाजपा सरकार ने दलितों के हक-हकूकों पर चाबुक चलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद दलितों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पार्षद एवं जिले के वरिष्ठ दलित नेता महावीर सिंह द्वारा किया गया। पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने कहा कि भाजपा राज में दलितों के साथ उपेक्षापूर्ण बर्ताव बरता गया है, यही कारण है कि भाजपा राज में दलितों को सडक़ों पर आकर अपने हक-हकूक की आवाज को बुलंद करने के लिए धरना प्रदर्शन तक करने केा मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने दलितों को कांग्रेस से जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में दलितों को सौ-सौ वर्ग गज के प्लाट सहित उन्हें सभी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर दी गई थी। उन्होंने कहा कि गऊ, ब्राह्मण, आम, गरीब व दलित सेवा ही उनकी राजनीति का पहली प्राथमिकता रही है, जिस पर वह हमेशा खरे उतरे है और उन्होंने कभी भी दलितों के ऊपर हुए अत्याचारों को सहन नहीं किया है। इस अवसर पर किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राकेश भड़ाना, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, दलित नेता अशोक रावल, पूनम प्रधान, गजेंद्र सिंह प्रधान, रघुबीर सिंह प्रधान, अनिल कुमार, मास्टर जीत सिंह, कुलदीप, फतेसिंह दांगी, राजकिशोर नंबरदार, प्रदीप मास्टर जी, चौखेराम, विश्वास सहित दलित समाज के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here