उद्योग मंत्री विपुल गोयल का हिसार में तूफानी दौरा

0
1260
Spread the love
Spread the love

Hisar News, 03 May 2019 : हिसार लोकसभा में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने तूफानी दौरा कर बीजीपी प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की, विपुल गोयल ने हांसी के तिकोना पार्क, हांसी बाजार, जींद चुंगी, जींद रोड गगन खेड़ी के साथ कई जगहों पर नुक्कड़ सभाओं में हिस्सा लिया, हर सभा में बड़ी तादाद में आए व्यापारी व स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का फूल मालाओं से स्वागत किया. इस मौक़े पर सभी से मंत्री विपुल गोयल ने बीजेपी प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह को जिता कर मोदी जी का हाथ मज़बूत करने का आह्वान किया, विपुल गोयल की मौजूदगी में सभी लोगों ने बीजेपी के साथ कंधे से कन्धा मिला कर आदरणीय मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक जुट हो कर साथ देने का भरोसा दिलाया।

विपुल गोयल ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर दिशा में आज जिस तरह से विकास की बात हो रही है वो पहले नहीं थी, उहोंने कहा कि ये दावे के साथ कह सकता हूँ कि बीते 50 साल में देश में जो विकास के कार्य नहीं हुए वो इन 4.5 सालों से हुए हैं. गोयल ने कहा कि आज हांसी विधानसभा में विपक्ष के नाम पर एक चिड़िया भी नहीं बची है, माननीय मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी ने एक साथ बीजेपी ज्वाइन कर लिया है इसका मतलब ये है कि सभी की चाहत है कि देश जिस गति से विकास की पटरी पर दौड़ रहा है माननीय नरेन्द्र मोदी जी फिर एक बार प्रधानमंत्री बनें और विकास की रफ़्तार और तेज़ हो सके. कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजकुमार राज, हरियाणा खदी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, पार्षद नरेश नम्बरदार, सुरजीत अधाना जी ने भी हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here