Faridabad News, 07 May 2019 : दीक्षा पब्लिक स्कूल सैक्टर 91 सेहतपुर क छात्रों का दसवीं का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। सोमवार को सी बी एस सी ने दसवीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी. जिसके बाद दीक्षा पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्रों में हर्ष की लहर दौड़ गई स्कूल की छात्रा नंदनी ने सामाजिक विज्ञान में 99 अंक, आन्तरा ने 97, शिखा ने 94, आलोक ने 93, साहिल ने 92,स्वाति पांडे ने 95 ,पहलाद ने 93 अंक प्राप्त किए।
दीक्षा पब्लिक स्कूल में नौ छात्रों की मैरिट रही जिसमें स्वाति पाण्डे ने 458, साहिल गुप्ता ने 422, नन्दनी ने 420, राफिया ने 419, राहुल 416, आन्तरा शुक्ला ने 415, अनामिका ने 410, पहलाद ने 408, संजीव ने 407 हासिल किए। इसी के साथ अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए जिसके लिए स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश रैक्शवाला ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी और छात्रों के अध्यापक और अभिभावकों को भी बधाई दी और उन्हेंने कहा कि दीक्षा पब्लिक स्कूल में अध्यापक छात्रों पर विशेष ध्यान देते हैं खास कर जिनकी बोर्ड की परीक्षा होती हैं। उन पर साल के शुरुआत से ही उनकी तैयारी शुरू करा दी जाती है लेकिन सी बी एस सी के बोर्ड की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के लिए केवल स्कूल में पढ़ने भर से काम नहीं चलता बल्कि घर पर भी पूरी मेहनत और लगन से पढाई करने की आवशकता होती है जहाँ स्कूल में अध्यापको की जिम्मेदारी होती है वहीँ घर पर अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है अच्छे अंक लेने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों की पढाई पर साल की शुरुआत से ही ध्यान देना चाहिए। यदि छात्र को किसी विषय में कोई परेशानी होती है तो अभिभावक को छात्र और शिक्षक के बीच सेतु का काम करना चाहिए और अध्यापक से मिल कर छात्र की परेशानी को हल कराना चाहिए ताकि छात्र अपनी परेशानी से मुक्त हो कर अपना पूरा ध्यान अपनी पढाई पर दे और बोर्ड की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर के अपना भविष्य उज्जवल बना सके।