Faridabad News, 08 May 2019 : फरीदाबाद में आद्यया फॉउंडेन्सन के माध्यम से स्कूली छात्रो के लिए साइंस की प्रदर्शनी लगाई गई। यह प्रदर्शनी प्रयास वेलफेयर सोसाइटी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो द्वारा लगाई गई । जिसमे 130 बच्चो ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी मे छोटे बच्चो ने मैग्नेट बुलट ट्रेन, एयर रॉकेट, फ़ूड टेस्टिंग, इलेक्ट्रिक जनरेटर, जैसे कई प्रोजेक्ट बना कर सबको चोंका दिया।
वीओ। प्रदर्शनी में आये स्कूल के छात्रों के टीचर ने बताया कि इस तरह का प्रोजेक्ट बच्चे बहुत दिनों से बना रहे थे। जब बच्चे ये सब चीजें बना लेते है तो क्यों ना इन सभी को लोगो के बीच लाया जाए और उन छोटे बच्चो के काबिलियत के बारे में बताया जाए। स्कूल की टीचर आधया ने बताया की प्रयास वेलफेयर सोसाइटी स्कूल में काफी दिनों से जुड़ी हुई है। इन सभी छात्रों की साइनस की टीचर है। ये वो बच्चे है जो साईस में आगे नाम रोशन करेंगे।