रेलमंत्री पीयूष गोयल व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फिर एक बार मोदी सरकार चुनने की अपील की

0
886
Spread the love
Spread the love

Gurugram News, 09 May 2019 : गुरुग्राम के कोरस होटल सभागार में 8 अप्रैल को बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने की…बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया…इस सम्मेलन में समाज, प्रदेश और देश के वर्तमान हालात पर गहन विचार-विमर्ष किया गया…कई वक्ताओं ने समाज व देश की तरक्की के लिए अपने अपने विचार अभिव्यक्त किए…कर्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने प्रदेश और देश में हो रहे विकास और सरकार के विकासोन्मुखी विज़न की चर्चा की उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और सरकार का एक ही एजेंडा है और वो है विकास…इसी लिए हम खुल कर आंखों में आंख डालकर राजनीति करते हैं, बीते महज 5 वर्षों में जिस तरह से हमारी सरकार ने करिश्माई कार्य किए हैं वो इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों से दर्ज किया जाएगा…केवल साढ़े 4 साल के भीतर धरती से लेकर अंतरिक्ष तक हमारा देश उन्नति की इबारत लिख कर कई देशों को पीछे छोड़ा है और आज चौथे पायदान पर पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि न केवल देश में बल्कि दुनियाभर में भारत का डंका बजा है…और अगर विकास की तफ्तार यही रही तो 2031 तक अपना भारत दुनिया के टॉप तीन देशों को पछाड़ते हुए टॉप थ्री में अपनी जगह पक्की कर लेगा…गोयल ने कहा कि इतिहास गवाह है इससे पहले किसी सरकार ने आम लोगों के बारे में नहीं सोचा था लेकिन हमारे सम्माननीय मोदी जी को हर किसी की चिंता है यही वजह है कि महज साढ़े 4 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख मकान बना कर लोगों के सपनों के आशियाने उन्हें सौंपे गए …इस सरकार से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि हमारी वो माताएं, बहनें जो चूल्हा फूंक कर अपने परिवार का पेट भरती हैं, लेकिन चूल्हे के ज़हरीले धुंए से खुद अपनी ज़िंदगी तबाह कर रही थीं…ऐसे परिवारों को और माताओं बहनों को बेहतर ज़िंदगी देने के लिए देश में साढ़े 13 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे गए हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है…। खुले में शौच से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए देशभर में अभियान चला कर शौचालयों का निर्माण कराया गया है…आज सरकारी अराजकता लोग भूल गए हैं क्योंकि हमारे प्रेरणा श्रोत आदरणीय मोदी जी केवल 3 से 4 घंटे ही नींद लेते हैं और पूरी तरह से उन्होंने अपनी जिंदगी देश और देशवासियों के लिए समर्पित कर दी है…विपुल गोयल ने कहा कि याद करिए वो दौर भी जब देश पर वेदेशी आतंकी हमले होते थे और हमारी तत्कालीन सरकार केवल निंदा करके अपनी ज़िम्मेदारी से फारिग हो जाती थी…लेकिन अब दौर बदल गया है और दस्तूर भी बदल गया है…अब कोई हमारे देश पर छुप कर हमला करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा ये हमारी सरकार और हमारे प्रधानमंत्री जी ने दुनिया को संदेश दे दिया है कि दुश्मन को उसके घर में घुस कर मारेंगे। लेकिन कांग्रेस तो देशद्रोह कानून ही खत्म करने की बात करती है…आतंकी हमारे सीधे सादे लोगों को और हमारी व देश की निगहबानी करने वाले हमारे जवानों के साथ बर्बरता करें और हम देखते रहें, अब ये नहीं चलने वाला है…भारत अब वो भारत नहीं है…दुनिया ने और दुश्मनों ने भी ये देख लिया है कि भारत अब एक ताकतवर देश है, पुलवामा जैसी वारदातों का मुंहतोड़ जवाब देगा…गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाली कांग्रेस ने देश के जवानों का मनोबल तोड़ने का काम किया है ना कि बढ़ाने का…उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र की सरकार ने इतने कम समय में देश में जिस तरह से सड़कों का जाल बिछाया है वो काबिले तारीफ है, और रिकॉर्ड भी है…हर रोज 28 से 32 किलोमीटर सड़क बनाई जा रही है…उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मैं पूरी ज़िम्मेदारी के साथ कहता हूं कि हमारी केद्र व राज्य की सरकार भाईचारा कायम करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है और हमारा मक़सद है कि पूरे देश में अमन-चैन रहे तभी हम समग्र विकास का सपना पूरा कर पाएंगे। इससे पहले बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन की शुरुआत में उपस्थित लोगों ने मुख्य अतिथि रेल मंत्री पीयूष गोयल और अध्यक्ष विपुल गोयल व विशिष्ट अतिथि विधायक गुरुग्राम श्री उमेश अग्रवाल का फूल मालाओं से स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here