कांग्रेस प्रत्याशी ने की 4 बूथों पर पुन: मतदान करवाने की मांग

0
2243
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 May 2019 : कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने आज मतदान के दौरान हुई गड़बडियों व बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत करके कई बूथों पर पुन: मतदान करवाने की मांग की है। अवतार भड़ाना ने बताया कि बडखल क्षेत्र के मेवला गांव, एन.एच.-2 स्थित बी.एन. स्कूल, नवादा व असावटी में वोटिंग बूथों पर भाजपाईयों ने गडगडी, झगड़े व बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। इतना ही नहीं बल्कि असावटी में तो वोटिंग बूथ पर पोल के दौरान गड़बड़ी का वीडियो बकायदा सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया, जिसमें एक व्यक्ति बार-बार ईवीएम मशीन के पास जाकर असंवैधानिक तरीके से वोटिंग कर रहा था। श्री भड़ाना ने बताया कि उनके लीगल एडवोकेट रवि कुमार ने सभी शिकायतें चीफ इलेक्शन कमीशन, पुलिस कमिश्रर फरीदाबाद, जिला निर्वाचन अधिकारी फरीदाबाद को दस्तावेजों सहित सौंप दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here