पुण्यतिथि पर सैकड़ों ने कराई स्वास्थ्य की जांच

0
1188
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 May 2019 : श्री सिद्धदाता आश्रम के संस्थापक वैकुंठवासी स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई|

इस अवसर पर अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रममानुनाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कहा कि जब जब आवश्यकता पड़ती है परमात्मा अवतार लेते हैं| वहीं विशिष्ट कार्यों को पूरा करने के लिए संत महात्मा भी धरती पर आते हैं लेकिन वह दिव्य आत्मा शरीर त्यागने के बाद भी कही नहीं जाती और अपने कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाती हैं| इस प्रकार उन्होंने श्री सिद्धदाता आश्रम के संस्थापक स्वामी सुदर्शनाचार्य के पल पल अपने भक्तों के साथ रहने का वादा लोगों को याद दिलाया| स्वामी जी ने कहा कि बाबा के वचनों पर जो विश्वास रखेगा उसके जीवन में कष्ट तो बेशक आएंगे लेकिन कष्ट उसे हरा नहीं पाएंगे|

इससे पूर्व आयोजित शिविर में दिल्ली के बत्रा अस्पताल, इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी और आश्रम के सेवाभावी चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें निशुल्क दवाइयां प्रदान की| शिविर में मोतियाबिंद की जांच के लिए आए चिकित्सकों ने करीब 50 व्यक्तियों की आंखों में मोतियाबिंद पाया जिनमें से 27 व्यक्तियों को सहमति के बाद निशुल्क ऑपरेशन के लिए दिल्ली रवाना किया गया| करीब 763 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी| शिविर में कैंसर, हृदय, स्त्री एवं हड्डी रोगों की भी विशिष्ट जाँच की गयी वही कानों के सुनने की शक्ति की जाँच कर जरूरतमंद लोगों को मशीनें भी निशुल्क प्रदान की गयी| शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा ने श्री गुरु महाराज स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी के सानिध्य में किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here