मानव रचना यूनिवर्सिटी और आल्टएयर इंजीनियरिंग एवं डिजाइनटेक लिमिटेड के बीच MoU साइन

0
1424
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 May 2019 : मानव रचना विश्वविद्यालय और यूएस की जानी-मानी कंपनी आल्टएयर इंजीनियरिंग एंव डिजाइनटेक लिमिटेड के बीच एमओयू साइन किया गया। आल्टएयर इंजीनियरिंग और डिजाइनटेक लिमिटेड की ओर कैंपस में छात्रों के लिए एक्सिलेंस सेंटर स्थापित किया जाएगा। इंजीनियरिंग के अलग-अलग कोर्सिस में पढ़ने वाले छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे। इस एक्सीलेंस सेंटर के अंतर्गत लैब क्लासिस, ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट्स, शॉर्ट टर्म प्रोग्राम, आल्टएयर इंजीनियरिंग के नए कर्मचारियों के इंडक्शन कार्यक्रम जैसे कार्य किए जाएंगे।

इस दौरान मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. आईके भट्ट ने कहा बताया, मानव रचना रचनात्मक विकास में विश्वास रखता है। नए एक्सीलेस सेंटर की स्थापना से इसे और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया, कोर्स का पाठ्यक्रम प्रारूप इंडस्ट्री और अकादमिया द्वारा किया जाएगा।

आपको बता दें, उत्तर भारत में आल्टएयर इंजीनियरिंग का यह पहला एक्सीलेंस सेंटर है जिसकी स्थापना मानव रचना विश्वविद्यालय के कैंपस में की गई है।

आल्टएयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार और डिजाइनटेक लिमिटेड के एमडी विकास खानवलकर ने मानव रचना यूनिवर्सिटी का धन्यवाद किया। उनका कहना था कि, ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ देना ही हमारा लक्ष्य है। हम उम्मीद करते हैं मानव रचना के साथ हमारा रिश्ता लंबे समय तक जारी रहेगा।

इस दौरान कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, डीजी डॉ. एनसी वाधवा, ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया समेत कई फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here