धूम्रपान निषेध जागरूकता अभियान, छात्रों ने निकाली रैली

0
1573
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 May 2019 : आज राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन.आई.टी. फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एन.एस.एस. युनिट) के सहयोग से एन.एस.एस. युनिट के प्रोग्राम अधिकारी सुशील कणवा के मार्गदर्शन में आने वाले धुम्रपान निषेध दिवस 31 मई के संदर्भ में धुम्रपान निषेध जागरूकता अभियान के तहत सुबह प्रार्थना के वक्त सभी छात्रो को धुम्रपान से शरीर पर होने वाले सभी दुशप्रभावो के बारे विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉक्टर अनु गुप्ता बी के हॉस्पिटल पी एच सी पल्ला फरीदाबाद व डॉक्टर हेम लता शर्मा चैयरपर्सन शरद फॉउंडेशन फरीदाबाद ने उपस्थित छात्रों को बताया की धुम्रपान करने से ब्लड प्रैशर की बीमारी, छाती के रोग, किडनी की बीमारी, हड्डियों का कमजोर होना व केंसर जैसी भयानक बीमारियाँ हो जाती है। डॉक्टर अनु गुप्ता व डॉक्टर हेम लता शर्मा ने बड़े ही विस्तार से धुम्रपान से बचने संबंधी जरूरी जानकारी दी और बताया गया की विद्यार्थी बच्चे किस प्रकार अपने आप को धुम्रपान से बचा सकते है उन्होने बताया की धुम्रपान करने से इन्सान के फेफडे खराब हो जाते है टी.बी.जैसी बिमारी पकड लेती है, मुख केंसर हो जाता है, इन्सान की आयु भी कम हो जाती हें व वातावरण भी दुषित होता है।

एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा ने बताया की राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन.आई.टी. फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एन.एस.एस. युनिट) द्वारा आयोजित धूम्रपान निषेध जागरूकता अभियान के तहत आज के मुख्य अतिथि मदन लाल जनरल मैनेजर हौंडा एजेंसीज ने सभी छात्रों को धुम्रपान व गुटका आदि का इस्तेमाल न करने हेतू छात्रों को शपथ दिलाई और विद्यालय के सभी छात्रों को टूथ पेस्ट व टूथ ब्रश भी वितरित किये।

एन.एस.एस. युनिट के प्रोग्राम अधिकारी सुशील कणवा के देख रेख में सभी बच्चो ने इस अभियान में बढ -चढ कर भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाने के जी जान से मेहनत कर एन.आई.टी. नम्बर 3 के एरिया में धुम्रपान से बचने व बचाने का जागरूकता संदेश दिया । एन.एस.एस. युनिट के स्वयंसेवको ने और छात्रों के साथ मिलकर एन.आई.टी. नम्बर 3 के एरिया में धुम्रपान से बचाने व बचने जागरूकता संबंधी, जागरूकता बढाने के लिये एक विशाल रैली भी निकाली जिसको विशिष्ट अतिथि श्री एन के राठी डी.डी.ए.फरीदाबाद कोर्ट, विशिष्ट अतिथि पूर्व सचिव रैड क्रॉस फरीदाबाद बी बी कथूरिया और पुरुषोत्तम सैनी विशिष्ट अतिथि सह सचिव रैड क्रॉस फरीदाबाद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।लगभग 100 स्वयंसेवक व छात्र धुम्रपान निषेध बचाने संबंधी स्लोगन की पतीकाये जैसे …..धुम्रपान एक धीमा जहर, जो करे उस पर आए कहर ..धुम्रपान मौत का एक कुआ …पहली बार धुम्रपान के लिये ना, हर बार धुम्रपान के लिये मना ……. बच्चे, बूढे और जवान, धुम्रपान छोडो बनो महान, आदि के नारे लगाते हुये एन.आई.टी. नम्बर 3 की गलियों में घुमें। धुम्रपान के दुष्प्रभाव को लेकर एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और प्रथम, दिवतीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मुख्यातिथि मदन लाल ने पुरुस्कार बांटे। इस अवसर पर शरद फॉउंडेशन से वीना शर्मा, मनीष शर्मा, रैड क्रॉस के आजीवन सदस्य दर्शन भाटिया, विद्यालय इन्चार्ज राजेश शर्मा, प्राध्यापक देवेन्द्र सैन, वरिन्दर पाल, तारा चंद, शिव दत्त भाटी, डॉक्टर जितेन्द्र शर्मा, अनिता शास्त्री, राकेश शास्त्री, लष्मी नारायण गौड़, राम कुमार, जिले सिंह, मीनू शर्मा, अनीता सरदाना, राजेश रानी, कृष्णा शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here