विधायक ने हीरापुर में श्मशान घाट व दो चौपालों का किया जनता को समर्पित

0
1112
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 May 2019 : पृथला के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णपाल गुर्जर को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व देकर फरीदाबाद जिले को जो सम्मान दिया है, उसके लिए यहां की जनता सदैव उनकी ऋणी रहेगी। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर की इस जोड़ी ने पांच सालों में जो विकास की गाथा लिखी है, आज जनता उस पर अपने विश्वास की मोहर लगा रही है। उन्होंने गांव हीरापुर के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान यहां के लोगों ने कृष्णपाल गुर्जर को अपना भरपूर समर्थन देकर उन्हें मजबूत करने का काम किया है। विधायक शर्मा शुक्रवार को गोद लिए गांव हीरापुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से पृथला क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य सम्पन्न हो चुके है, जबकि कुछ कार्य चल रहे है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में समान रुप से विकास चल रहा है और कोई गांव व क्षेत्र विकास से अधूरा नहीं है। इसी कड़ी में गांव हीरापुर के विकास के लिए 2 करोड़ 66 लाख रुपये की राशि दी जा चुकी है और इस गांव को उन्होंने गोद लिया है और इसे विकास के रुप में आदर्श गांव बनाया जा रहा है वहीं पृथला क्षेत्र के 6 गांवों को सर छोटू राम ग्राम विकास योजना के तहत चिन्हित किया गया, इनमें हीरापुर को भी समायोजित किया गया है। इन दोनों योजनाओ से भी लगभग 2.5 करोड़ की राशि जून माह में गांव के विकास हेतू जारी कर दी जायेगी्र जिससे हीरापुर से अटेरना, मेहमदपुर व राजकीय विधालय मोहना वाले तीनों रास्तो को पक्का कराया जायेगा व गांव के दोनों तालाबों व गलियों व नालियों को पक्का कराया जायेगा व एक अन्य सामुदायिक भवन बनाया जायेगा। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि पृथला क्षेत्र का समुचित विकास एक विजन के तहत किया गया है और पिछले पांच सालों में उन्होंने इस क्षेत्र की परिवार के रुप में सेवा की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चहुंओर विकास की बयार बह रही है, आचार सहिता के चलते जो विकास कार्य रुक गए थे अब उन्हें गति दी जा रही है। इस अवसर पर विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने गांव में बनी दो चौपालों व गांव में पहली बार बने शमशान घाट(गांव में कोई श्मशान घाट नही था मजबूरी में शव दहन मोहना में करना पडता था ) को जनता को समर्पित किया तथा दो अन्य चौपालों का भी शिलान्यास किया। साथ ही गांव में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया तथा डाली जा रही नई पाईप लाईन के कार्य में भी तेजी लाने हेतु अधिकारियो को निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ डा तेजपाल शर्मा,युवा नेता दिनेश शर्मा, एसडीओ प्रदीप शर्मा, जेई जगपाल सोरौत, ग्राम सचिव श्याम हूडा, मनरेगा अधिकारी कृष्णकुमार सरपंच एसो. के प्रधान विनोद भाटी गाँव की सरपंच श्रीमती राजबाला, योगेश सरपंच, निशान्त हूडा सरपंच, कृष्ण यादव सरपंच, राधारमण बोहरे जी, विष्णु कौशिक, राहूल सरपंच, ब्लाक समिति सदस्य इन्द्र्जीत शर्मा, ताराचन्द सरपंच, प.मोहरराम सरपंच, प.लखमी, प.लच्छीराम, प.रामकुमार गौड जी, ग्यानचन्द सैनी, अनिल भारद्वाज आदि सहित सैंकड़ों की संख्या मे गांव की मौजिज सरदारी मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here