किशन ठाकुर ने राजनाथ को दी रक्षा मंत्री बनने पर बधाई

0
968
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 June 2019 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में पुन: रक्षामंत्री बने ठाकुर राजनाथ सिंह का भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ठाकुर किशन सिंह ने अपने बुजुर्गाे व समर्थकों के साथ दिल्ली स्थित निवास पर जाकर उन्हें बधाई दी और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान ठाकुर किशन सिंह के 103 वर्षीय मामा हरचंदी भी मुख्य रुप से मौजूद रहे, जिन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई देते हुए उन्हें इसी प्रकार देश की सेवा करने का आर्शीवाद दिया। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार-2 का गठन हो चुका है और अब प्रधानमंत्री सहित सभी मंत्री अपने दायित्व का निर्वाह करेंगे और देश को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी के कुशल नेतृत्व में आने वाले पांच सालों में देश नई बुलंदियों को छूएगा। इस मौके पर ठाकुर किशन सिंह ने कहा कि राजनाथ सिंह एक दूरगामी सोच के सुलझे हुए व्यक्ति है, जिनकी कूटनीति के चलते आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने सदैव देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है और देश की आन-बान-शान पर कोई आंच नहीं आने दे। उन्होंने उम्मीद जताई कि राजनाथ सिंह इसी प्रकार देशसेवा में अपना दायित्व निभाते रहेंगे और मोदी सरकार का यह दूसरा कार्यकाल भारत के लिए एक नया बदलाव होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here