अनीस खान बने जजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष

0
1265
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 June 2019 : मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नेता अनीस खान को जननायक जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी मोहसीन चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष हरफूल खान भट्टी ने शीर्ष नेताओं से विचार विमर्श करके की है। अपनी नियुक्ति पर अनीस खान ने जजपा के संरक्षक डा. अजय चौटाला, विधायक नैना चौटाला, पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला, दिगिवजय चौटाला, जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी मोहसीन चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष हरफूल खान का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और फरीदाबाद में अल्पसंख्यक समुदाय को एकजुट करके जजपा से जोडऩे का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को कांग्रेस, भाजपा व अन्य राजनैतिक पार्टियों ने केवल वोटबैंक के रुप में इस्तेमाल किया है परंतु अब मुस्लिम समाज जजपा के साथ जुडकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हरियाणा में दुष्यंत चौटाला सहित उनका परिवार लोगों के हक-हकूक की आवाज सडक़ से लेकर सरकार के समक्ष उठा रहे है, उससे जाहिर है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में जजपा लोगों के लिए एक विकल्प बन सत्ता में आएगी और उसके बाद सही मायनों में हरियाणा प्रदेश का विकास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here