गुरू श्री अजुर्न देव जी की शहादत अतुलनीय है : जोध सिंह वालिया

0
999
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 June 2019 : स्वर्ण मंदिर की नींव रखने वाले सिखों के पांचवे गुरू श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर एनएच-5 रेलवे रोड़ नेशन हट पर इनेलो के जिला वरिष्ठ उपप्रधान जोध सिंह वालिया द्वारा आने जाने वाले राहगीरों को मीठा पानी और प्रसाद वितरित किया गया। मीठा पानी वितरित करने से पूर्व सभी संगत ने गुरू का पाठ किया श्री गुरू अजुर्न देव जी को नमन किया। इस मौके पर जोध सिंह वालिया ने कहा कि गुरू श्री अजुर्न देव जी की शहादत अतुलनीय है। मानवता के सच्चे सेवक,धर्म के रक्षक,शांत और गंभीर स्वाभाव के स्वामी गुरू अजुर्न देव जी अपने युग के सर्वमान्य लोकनायक थे जो दिन रात संगत की सेवा में लगे रहते थे। उनके मन में सभी धर्मो के लिए अथाह सम्मान था। जोध सिंह वालिया ने कहा कि सिख धर्म में सबसे पहली शहीदी पांचवे सिख गुरू अजुर्न देव जी की हुई। उन्होनें कहा कि हिन्दुओं की खातिर गुरू श्री अजुर्न देव जी द्वारा दिया गया बलिदान आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है। इस मौके पर मनोज खत्री, मंजीत सिंह वालिया, गुलशन अरोड़ा, सुरेन्द्र सिंह अरोड़ा, जसविन्द्र व बलराज सिंह आदि संगत मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here