Faridabad News, 20 June 2019 : डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद और एफ.एम.आर.टी के संयुक्त प्रयास से कॉलेज के शिक्षकों को शोध के क्षेत्र में शिक्षित करने और सहयोग एवं मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से 6 दिवसीय राष्टीय शोध कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे देश के अलग अलग राज्यों से आये रिसर्च स्कोलर, एसोसियेट एवं रसिस्टेंट प्रोफेसरों ने भाग लिया। कार्यशाला में मुख्य रिसोर्स पर्सन नीरज कौशिक ने रिसर्च मैथोडोलॉजी एवं” आर ” स्टूडियो सॉफ्टवेयर के विषय में अत्यंत महत्पूर्ण जानकारियाँ प्रदान की। उन्होंने न केवल शिक्षकों को ज्ञान दिया अपितु उस ज्ञान का व्यावहारिक प्रयोग करना भी सिखाया। कार्यशाला की अध्यक्षता कार्यशाला की संयोजिका एवं एफ.एम.आर.टी की चेयरपर्सन डॉ ज्योति राणा ने की। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों से आये 40 शोध -कर्ताओ ने इस कार्यशाला में अपने अपने शोध से जुड़ी समस्याओं एवं शंकाओ का समाधान भी प्राप्त किया और प्रत्येक सत्रके अत्यंत में करायी जाने वाली अभ्यास कियाओ को बहुत ही लाभदायी और महत्पूर्ण बताया। कार्यशाला में उपस्थित अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया। यह कार्यशाला के संरक्षक एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने शिक्षकों के शिक्षण क्षेत्र में विकास करने के लिए आगे भी इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन करते रहने का आश्वासन दिया।