Faridabad News, 04 July 2019 : श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल बिजेन्द्र व उनकी टीम ने 200 के नकली नोट चलाने वाले एक आरोपी को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।
आपको बताते चले कि प्रभारी क्राईम ब्रांच को विशेष सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सिगरेट लेने के बहाने खोके पर 200 रू0 के नकली नोट चलाता है।
जिसपर क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल प्रभारी ने टीम गठित कर छाप्पे मारी कर एक आरोपी निवासी फरीदाबाद को ओल्ड चौक पर बने खोके से गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफतार आरोपी से 200 रू0 के 48 नोट बरामद किए गए है आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ उसके कुछ अन्य साथी भी है जो इस तरह का काम करते है। आरोपी अब तक 200 रू0 के 14 नकली नोट सिगरेट/अन्य सामान खरीदने के बहाने पान बिड़ी के खोखे पर चला चुका है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है आरोपी से रिमांड के दौरान उसके अन्य साथियों के बारे में एवं नकली नोट बनाने के बारे में पूछताछ की जाएगी।