सीएलयू मामले में मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद व्यापारी खुश

0
896
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 July 2019 : पिछले 6-7 वर्षाे से सीएलयू की बाट जोह रहे व्यापारियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आश्वासन के बाद एक बार फिर आस जगी है। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि वह इस मुद्दे पर सार्थक कदम उठाकर व्यापारियों को राहत देने का काम करेंगे। यह जानकारी मंगलवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रधान रामजुनेजा ने देते हुए बताया कि गत दिवस आयोजित मीटिंग के दौरान फरीदाबाद के सीएलयू का मुद्दा उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया था और उन्हें पूरी वास्तुस्थिति से अवगत करवाया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने अपने निजी सचिव को सभी बातें नोट करवाने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में सरकार सार्थक कदम उठाएगी। रामजुनेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि फरीदाबाद के व्यापारियों ने नगर निगम से सीएलयू लेने के लिए 2011-12 में 700 व्यापारियों ने फीस भरी थे, जिसके बाद यह मामला अधर में लटक गया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सीएलयू की पॉलिसी बनाने के बाद शहर के 35 व्यापारियों को तो सीएलयू सर्टिफिकेट मिल गए थे परंतु बाकि के व्यापारियों को सीएलयू इसलिए नहीं किए गए थे क्योंकि नगर निगम आयुक्त व एसटीपी ने कहा कि इस पॉलिसी पर स्टे हो गया है, जबकि व्यापारियों ने अधिकारियों से मिलकर एडवोकेट की लीगल एडवाईजरी का भी हवाला दिया परंतु अधिकारियों ने एजी से ओपिनियन मांगा और इस प्रक्रिया को रोक दिया और एक महीने बीतने के बाद जब एजी से व्यापारियों ने बात की तो उन्होंने कहा कि उनके पास निगम से कोई ऑफिशल पत्र नहीं आया है। रामजुनेजा ने कहा कि आखिरकार उन्हें समझ नहीं आता कि प्रशासनिक अधिकारी व्यापारियों के इस कार्य में क्यों अड़ंगा लगा रहे है, जब मुख्यमंत्री व्यापारियों को राहत दे चुके है उसके बावजूद इस प्रक्रिया को जानबूझकर रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री अब इस मुद्दे पर अधिकारियों को सख्त निर्देश देंगे ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके। उल्लेखनीय है कि गत दिवस दिल्ली-रोहतक स्थित सर्किट हाऊस में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व हरियाणा व्यापार मंडल की प्रदेशस्तरीय मीटिंग ली और व्यापारियों की समस्याएं जानी। मीटिंग में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, सांसद अरविंद शर्मा, आईएएस संजीव कौशल उपस्थित थे। इस दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष रामजुनेजा सहित रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, समालखा सहित हरियाणा के सभी प्रधान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here