Faridabad News, 16 July 2019 : गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सैक्टर 24 स्थित शिव शक्ति मंदिर में गुरू पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर श्री-श्री 1008 महाराज महारूद्र (शिव दास जी महाराज ) विशेष तौर पर मौजूद थे। उन्होंने भक्तों को अपना आर्शीर्वाद दिया। इस मौके पर श्री महाराज जी ने गंगेश तिवारी अध्यक्ष प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा सैक्टर 22, को अपना शिष्य बनाने की घोषणा की। श्री तिवारी ने महाराज जी से आर्शीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें बड़ी पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। गुरू पूर्णिमा के मौके पर महारूद्र महाराज जी ने कहा कि शिष्य बनना आसान है लेकिन उनके पदचिन्हों पर चलना कठिन है लेकिन गंगेश तिवारी गुणों से परिपूर्ण है वह गुरू की मान मार्यादा को ध्यान में रखेगा और गुरू शिष्य की परम्परा को आगे बढ़ाऐगा । इस मौके पर श्री महाराज ने प्रर्यावरण को बचाने की अपील कि और कहा कि हर मनुष्य को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए साथ ही उसकी देख रेख भी वैसे ही करें जैसे हम अपने बच्चों की करते है। इस अवसर पर गंगेश तिवारी ने कहा कि वह गुरू बताए रास्तों पर चलेंगे और समाज हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर राजबीर कौशिक, आर के टंडन, चौ, बिरेन्द्र सिंह, संजीव शर्मा, सुभाष शर्मा (बबली) दिगम्बर सिंह, राज किशोर, अरूण सिंह, कुंदन सिंह अत्री, एडवोकेट पनव कौशिक, पुजारी रमेश तिवारी, विजय झा, जवाहर,डा सांई दर्पण, राधिका टंडन, चिंता, सीमा सिंह, लता सेवादार, अमलेश ,संदीपना सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे।