Faridabad News, 17 July 2019 : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्या नीलम कौशिक के निर्देशानुसार स्टूडेंट पुलिस कोर का गठन किया गया। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता व जूनियर रेडक्रास तथा सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने स्टूडेंट पुलिस कोर की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन के दिशानिर्देश और सहयोग से विद्यालय के कक्षा नौ और कक्षा दस के कुल तीस चयनित बच्चों को स्टूडेंट पुलिस कोर में शामिल किया गया है, इस का प्रभारी विनोद कुमार अग्रवाल को बनाया गया है। रविन्द्र कुमार मनचंदा ने आगे जानकारी सांझा करते हुआ बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा इन सभी तीस बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि समय आने पर ये अपने दायित्व ठीक प्रकार से निभा सके और पुलिस प्रशासन के निर्देशानुसार गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन उचित प्रकार से कर सकें। प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्द्र कुमार मनचंदा, रेणु शर्मा, विनोद अग्रवाल और बिजेंद्र सिंह ने सभी तीस स्टूडेंट पुलिस कोर के सदस्यों को पुलिस प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई फुल ड्रेस जिस में शर्ट, पैंट, कैप, बैज, शोल्डर स्ट्रिंग, शोल्डर बैज, बेल्ट, सोक्स, शूज़ आदि मिला कर सम्पूर्ण ड्रेस प्रदान की। सभी तीस बच्चे ड्रेस प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। इसके पश्चात सभी बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से अपने आप मजबूत रहने की प्रेरणा भी दी गई।