प्रदेश में चारों तरफ है जगंलराज : जयहिन्द

0
854
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 july 2019 : आम आदमी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने खट्टर सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोलते हुए बताया कि आज प्रदेश में चारों तरफ जंगलराज है, कानून –व्यवस्था इमरजेंसी में पड़ी है | आये दिन लुट –पाट हत्या जैसी घटनाये खुलेआम हो रही है | यहाँ तक कि खुद पत्रकारों के परिवार तक सुरक्षित नही है | तो आम आदमी की सुरक्षा का अनुमान लगाया जा सकता है। पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ है। उनके परिवार की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी बनती है | छोटी–छोटी बच्चियों के साथ आये दिन रेप जैसी अमानवीय घटनाए हो रही है | महिलाये –छात्राएं बाहर निकलने से डर रही है। प्रदेश में कानून–व्यवस्था लचर पड़ी है और मुख्यमंत्री चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here