Faridabad News, 21 July 2019 : वरिष्ठ समाजसेवी यश पाल भल्ला ने अपना जन्मदिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस मौक़े सैक्टर-9 मिल्लेनिम पार्क के बाहर एक भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी वासदेव अरोड़ा व सैक्टर-9 के लोग भारी मात्रा में मोजूद थे। इस भंड़ारे के आयोजन पर वरिष्ठ समाजसेवी वासदेव अरोड़ा व अन्य लोगों ने श्री भल्ला को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुये उनकी दीर्घ आयु व उनके स्वास्थ्य रहने की कामना की। इस मौके पर वासदेव अरोड़ा ने कहा कि यशपाल भल्ला सामाजिक कार्यों से ओतप्रोत है और अन्य कई सामाजिक गतिवियों में भी सहयोग देते रहते हैं। आज इस भंडारे का आयोजन कर उन्होंने एक और सेवा की मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि वैस भी गीता में भी श्रीकृष्णा ने संसार में सर्वोत्तम अन्न दान को महादान का दर्जा दिया है। धर्म कोई भी हो दान को सबसे ऊपर माना गया है। उन्होंने कहा कि माना जाता है कि दान परोपकार भी होता है और इससे आपकी कुंडली के ग्रह भी शांत रहते हैं। भंडारे की खासियत है कि यहां पर लोग जाति-पाति, अमीर-गरीब, ऊंच-नीच से ऊपर उठकर एक साथ भोजन ग्रहण करते हैं। भंडारे में कोई भेदभाव नहीं होता है। मुझे खुशी है कि श्री भल्ला ने आज अपना जन्मदिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर श्री भल्ला ने भंड़ारे में मौजूद लोगों का आभार जताते हुये कहा कि मुझे लोगों की सेवा करने में मन का शन्ति मिलती है। इस भंडारे का आयोजन उनके पोत्र सागर भल्ला व तेजेश भल्ला द्वारा किया गया।