वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने किया इस्माईलपुर के सरकारी स्कूल में जिम का शिलान्यास

0
1015
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 July 2019 : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न.25 के इस्माईलपुर गांव के सरकारी स्कूल में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर जी के आशीर्वाद से मुख्य अतिथि वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी व पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना द्वारा ओपन जिम का शिलान्यास किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी व पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना का इस्माईलपुर पहुचने पर सभी लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि जबसे देश व प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तभी से विकास कार्यो की झड़ी लगी हुई है। क्योकि आपने ऐसे लोगों को चुनकर भेजा है जो ईमानदार के साथ साथ जनता के सच्चे हितैषी व हमदर्द है। उन्होनें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सत्ता सभांलते ही कहा था कि ना खाऊंगा और ना ही खाने दूगंा इसका नतीजा यह है कि सभी काम अच्छी गुणवत्ता के और बिल्कुल पारदर्शी हो रहे है। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि सरकार विकास के साथ साथ लोगों के स्वास्थय का भी ध्यान रख रही है। जिसके तहत आज इस जिम का शिलान्यास किया गया है। इस जिम के लग जाने के बाद युवा,महिलाएं और बुजुर्गा यहां आकर तरह तरह की कसरत कर सकते है जिससे उनके जीवन में महत्वपणर््ूा बदलाव आएगा और बिमारी उनसे कोसो दूर होगी। उन्होनें कहा कि इस स्कूल मे बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होने कहां कि जल्दी ही स्कूल को अपग्रेट भी करा दिया जाएगा ताकि बच्चों को शिक्षा के लिए इधर उधर ना भटकना पड़े। इस मौके पर पार्षद मुनेश रवि भड़ाना ने वार्ड की जनता की तरफ से माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का धन्यवाद किया। उन्होनें कहा कि विकास पुरूष चौ.कृष्णपाल गुर्जर और लोगों के हमदर्द देवेन्द्र चौधरी ने वार्ड में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ रखी है। इस अवसर पर मुख्य रूप हंसा रावत, जय प्रकाश भड़ाना,रवि भड़ाना वार्ड 24,राम कुमार भड़ाना,जोरा नागर,जितेन्द्र भाटी,वीरेंदर पायला,विजय,बबली राठी आनंद प्रधान,तारिक प्रधान,मनोज दुबे,श्रवण,(आरडब्लूए अजय नगर के सभी सदस्य), निखिल विहार पार्ट-2(आरडब्लूए के सभी सदस्य),दीपक नागर,कैलाश अवाना,हरिओम दुबे,गोपाल पांडे,आनंद राय,मनीष,राजेश शर्मा व सभी कॉलोनीवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here