Faridabad News, 22 July 2019 : राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नंबर 3 फरीदाबाद ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने भारत विकास परिषद के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण पौधारोपण किया । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा ने बताया कि आज एक दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर 50 नीम , पीपल व बरगद के पौधे लगाये और सभी पौधों को ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित करने का एक सुंदर प्रयास किया । इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष निधि जैन , डॉक्टर हेमन्त अत्री , शाखा सचिव प्रदीप गोयल ,शाखा कोषाध्यक्ष निर्मल डालमिया , संगठन सचिव के एल टुटेजा ,उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता , महासचिव नरेंद्र बंसल , महिला संयोजिका इंदु अग्रवाल ,सहमहिला संयोजिका श्रुति मित्तल ,भारत विकास परिषद की तीन महीने की सदस्या बेटी प्रियांशी , मिशन भारत को जानो के संयोजक मनीष मित्तल ,गुरु वंदन छात्र संयोजक अभिनंदन मनोज गुप्ता व अमित मित्तल ,पर्यटन एवयं भर्मण संयोजक आनंद कोडिया ,सेवा प्रमुख संयोजक आशा बंसल विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य सुरेंद्र मदान , विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा , प्राध्यापक देवेन्द्र सैन , अध्यापिका उषा गुलाटी , रमा गुप्ता ,कांता , अध्यापक राकेश शास्त्री , मिशन जागृति मंच से प्रवेश मलिक व सभी एन.एस.एस. के स्वयंसेवको ने एक एक पौधा लगाकर उनको बड़ा होने तक देखभाल करने का प्रण लिया ।डॉक्टर हेमन्त अत्री क्यू आर जी हॉस्पिटल ने एन.एस.एस. के स्वयंसेवको व जन मानस से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने की अपील कर वनमहोत्सव को सफल बनाने में सभी की सराहना की । इस अवसर पर भारत विकास परिषद की शाखा अध्यक्ष निधि जैन , मनीष मित्तल व सभी पदाधिकारियों ने विद्यालय के छात्रों के लिए ठंडे पानी की सुविधा के लिए एक वाटर कूलर भी दान देने की बात कही ।