बघेल समाज के सैकड़ों लोगों ने थामा भाजपा का दामन

0
995
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 July 2019 : लेबर फेड के पूर्व चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले पांच सालों के दौरान सबका साथ-सबका विकास के नीति के तहत प्रदेश की सभी विधानसभाओं में समान विकास किया है और इसी विकास के बलबूते प्रदेश में दोबारा से भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकासात्मक सोच का परिचय देते हुए कहा कि पृथला क्षेत्र में भाजपा का विधायक न होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी और जो पिछली सरकारों कें दसियों वर्षाे के कार्यकाल में जो विकास नहीं हुआ, वह पिछले पांच सालों में हुआ है। श्री तेवतिया आज भाजपा द्वारा चलाए जा रहे संगठन पर्व 2019 सदस्यता अभियान के तहत गांव सागरपुर में बघेल समाज के सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। श्री तेवतिया ने बघेल समाज के प्रबुद्ध लोगों को विश्वास दिलाया कि भाजपा में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम मेें पहुंचने पर गांव की मौजिज सरदारी ने तेवतिया का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उपिस्थतजनों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि भाजपा देशभक्ति के साथ-साथ उन शोषित व पिछड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का काम करती है, जो किन्हीं कारणों से समाज में पिछड़ गए है। यही वजह है कि आज देश की जनता ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा करके भारी बहुमत से दोबारा से भाजपा की सरकार बनाई और अब जिस तरह से हरियाणा की मनोहर लाल सरकार निष्पक्ष व भ्रष्टाचारमुक्त शासन लोगों को उपलब्ध करवा रही है, उससे हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। उन्होंनें कहा कि मनोहर सरकार ऐसी पहली सरकार है, जिसने नौकरियों में भेदभाव समाप्त करके बिन पर्ची-बिन खर्ची युवाओं को रोजगार देने का काम किया है, उससे स्पष्ट है कि हरियाणा के 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा 75 प्लस सीटें जीतकर पुन: सत्ता में आएगी और मनोहरलाल दोबारा से मुख्यमंत्री बनकर इस प्रदेश को विकास के शीर्ष पर ले जाएंगे। इस अवसर पर पंचायत मेम्बर कमल बघेल, श्रीमती दर्शन, भूपेश रावत, संदीप शर्मा पन्हेड़ा, सुरेंद्र हुड्डा, सुदेश, पूनम रानी, किशन वती, इंद्रवती, अगूंरी देवी, मोना रानी, हेमलता, संतोष, चमेली देवी, मनोज तेवतिया, प्रकाश भाटी, ओमबीर मलिक, वेदपाल सिंह, उदय, विजयपाल, प्रवीन कुमार, सोनू सिंह, नरेंद्र, अजय सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, बलदेव सिंह, दीपू, धर्म, महेंद्र विनोद सिंह, बिजेंद्र, नंद किशोर, पवन सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here