Faridabad News, 25 July 2019 : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ. प्रीता कौषिक के मार्गदर्षन में जिला रोजगार कार्यालय फरीदाबाद के द्वारा व्यवसायिक मार्गदर्षन सप्ताहश् के अन्तर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये अधिकारियों एवं विद्वानजनों ने उपस्थित लगभग 200 विद्यार्थियों को रोजगार से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी। मेजर आर.के षर्मा ने रक्षा के क्षेत्र में अनेक रोजगार से सम्बन्धित विभिन्न विशयों की जानकारी दी। श्री प्रदीप चौधरी एवं श्री एम.पी. सिहं ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित कर व्यवसाय से सम्बन्धित व्याख्यान दिया। यूथ रैड क्रॉस तथा राश्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ राकेष पाठक ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न षैक्षणिक तथा समाज सेवा से सम्बन्धित गतिविधियों की जानकारी दी। वाणिज्य विभाग के डॉ दुर्गेष षर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी पूजा गौड तथा एनसीसी, रैड क्रॉस तथा राश्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने मुख्य रूप से भाग लिया। मंच संचालन डॉ राकेष पाठक द्वारा किया गया। रोजगार अधिकारी श्री एसएस रावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया