भाजपा सरकार विकास का पर्याय बन चुकी है : सीमा त्रिखा

0
961
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 July 2019 : प्रदेश में जनप्रिय माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार विकास का पर्याय बन चुकी है। उक्त विचार प्रकट करते हुए बडख़ल विधानसभा की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि बीते साढ़े चार वर्षों में जितना विकास कार्य भाजपा सरकर ने कराया है उसका कोई मुकाबला नहीं है। श्रीमती त्रिखा बडखल एक्सटेंशन, जमाई कॉलोनी, रामपुर वली मस्जिद, सैफी कॉलोनी व बडखल एन्कलेव में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रही थीं। श्रीमति त्रिखा ने कहा कि भाजपा सरकारों का विजन हमेशा विकास रहा है और प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकारों ने सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास के जो कार्य कराए हैं उससे लोगों का विश्वास बढ़ा है। अब जनता समझ चुकी है कि भाजपा का एकमात्र एजेडा विकास है। विपक्षी दलों ने हमेशा से जनता को गुमराह करने की कोशिश की है लेकिन जब प्रदेश की जनता ने भाजपा को इस कसौटी पर तौला तो उन्हें एक निष्पक्ष, ईमानदार और मजबूत सरकार मिली। इस अवसर पर मुजाहिद खान, अयूब सैफी, साजिद खान, प्रधान कमल खान, फारुख भाई, परवीन चौधरी, यासमीन, हाजी ताहिर, रुखसाना, शाहरुख खान, महमूद, सलमा, गुलशन, आयशा, जकारिया, मेहसर अली, सलमान खान, बेगम, केशू भंडारी, लाला भाई, हाजी शौकत, हाजी मोहम्मद व अहमद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here