Faridabad News, 26 July 2019 : पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार को आर्थिक मदद एवं श्रद्धांजलि देने के लिए कैंब्रिज मोंटेसरी प्री स्कूल हाफ मैराथन- एक दौड़-शहीदों की आशाओं की, का आयोजन ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 88 में किया जाएगा। यह जानकारी एक प्रेसवार्ता में देते हुए स्कूल के सीऐमपीएस की संस्थापिका सुतापा घोषाल संदीपन कविराज,सुब्रता सेन, सृष्टि ओझा,पूजा भोरिया और विकास शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मैराथन में 2000 से 2500 से ज्यादा लोग इस दौड़ में शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा कई बड़े उद्योगपति, राजनीति, सामाजिक लोग इस मैराथन का हिस्सा होंगे। विकास शर्मा ने बताया कि मैराथन 3 , 5, 10 ,और 21 किलोमीटर के 4 चरण में पूरी की जाएगी।
सुबह 6 बजे से ग्रीन बेल्ट स्थित स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी के सामने से 21 किलोमीटर हाफ मैराथन की शुरुआत की जाएगी। माना जा रहा है कि इस मैराथन में 2000 से 2500 लोगों के साथ राजनीति और बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे। सीऐमपीएस द्वारा इस मैराथन से जमा हुई राशि को पुलवाना हमले में शहीद हुए अमर जवानों के परिवारों को एक छोटी से भेंट के रूप में दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारत की सम्प्रभुता और प्रतिष्ठा को सर्वोपरी रखने की मुहिम सीऐमपीएस ने हाफ मैराथन के द्वारा शुरू की है जिसका उद्देश्य देश के अमर-जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद और उनके शौर्य की एक नई गाथा है। यह सिर्फ एक मैराथन नहीं है बल्कि यह हमारे देश के सैनिको की आशाओं और उम्मीदों की एक मशाल है। जो समस्त फरीदाबाद वासियों को एक दौड़ के रूप में आगे लेकर चलने की एक शुरुआत है। उन्होंने बताया कि इस मैराथन के माध्यम से यह भी संदेश एक देने का प्रयास किया जा रहा है कि शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पूरा देश आज शहीद परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक शुरुआत है तथा यह उनका सौभागय होगा कि यदि वे शहीद परिवारों को सभी के सहयोग से कुछ मदद कर पाएं। इस मौके पर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति की प्रस्तुति देते हुए उन्हें नमन किया गया।