मुख्यमंत्री की बेहतर खेल नीति से ग्रामीण प्रतिभाओं को मिल रहा है प्रोत्साहन : नयनपाल रावत

0
1232
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :  दिल्ली में आयोजित बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में मिस्टर दिल्ली बनकर सिल्वर मैडल जीतने वाले गांव अटाली निवासी गौरव रुहल का आज पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत ने सेक्टर-15ए स्थित अपने निवास पर मुंह मीठा कराकर व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। श्री रावत ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि गौरव की इस उपलब्धि से न केवल गांव अटाली बल्कि समूचा पृथला क्षेत्र के साथ-साथ फरीदाबाद जिले का नाम रोशन हुआ है इसलिए इस प्रतिभाशाली युवा से क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेते हुए खेलों में भाग लेना चाहिए। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए नयनपाल रावत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बेहतर खेल नीति का ही परिणाम है कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में से नई-नई प्रतिभाएं सामने आ रही है, जो अपनी ऊर्जा व मेहनत के बल पर न केवल अपने गांव बल्कि क्षेत्र, जिला व प्रदेश का नाम भी ऊंचा कर रही है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में खिलाडिय़ों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ता था और उन्हें प्रोत्साहन के लिए सरकारें कोई सहयोग नहीं करती थी परंतु खट्टर सरकार में खिलाडिय़ों को भरपूर प्रोत्साहन दिया जा रहा है और इसी के चलते आज ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी विभिन्न मंचों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाए रहे है। उन्होंने गौरव रुहल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी आने वाली प्रतियोगिता में इसी प्रकार का प्रदर्शन करके अपने क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करता रहेगा। गौरतलब है कि दिल्ली में 29 अक्तूबर को आयोजित ओपन बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में अटाली गांव के गौरव रुहल ने मिस्टर दिल्ली बनकर सिल्वर मैडल जीता था। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जगहों से आए करीबन 250 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से एक गौरव रुहल विजेता बना था।

इस मौके गौरव को अरुण हुड्डा, राहुल हुड्डा, कृष्ण शर्मा, अमित हुड्डा, गजेंद्र हुड्डा, प्रिंस हुड्डा, सोहनपाल सरपंच, लोकेश फौगाट, दिगम्बर चौधरी, हुकम दीक्षित सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने भी बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here