Faridabad News : आरएसएस के प्रांत सह संपर्क प्रमुख एवं वैज्ञानिक गंगाशंकर मिश्र इंडियन ऑइल से आज सेवानिवृत हो गए है। उनके स्वागत में खेल परिषद् के उपाध्यक्ष दीप भाटिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री गंगाशंकर मिश्र का स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मनित किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। आरएसएस के प्रांत कार्यवाह देव प्रकाश भारद्वाज, डॉ. अरविंद सूद, विभाग कार्यवाह राकेश त्यागी, संजय अरोड़ा, गौ रक्षादल के अशोक मलिक, भाजपा नेता संजय कौशिक, सामाजिक समरसता मंच से कर्नल समर सिंह, इंडियन ऑयल के वैज्ञानिक ज्ञानेश, मनमोहन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, दीपक, दुष्यंत त्यागी सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।