एनएसयूआई छात्र नेता विकास फागना ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह का पुतला फूका

0
1190
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Aug 2019 : डीएवी कॉलेज पर एन एस यू आई छात्र नेता विकास फागना ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगीनाथ का अपने साथियों के साथ प्रदर्शन कर पुतला फूका और विधायक व भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर विकास फागना ने कहाकि उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता व उनके वकील और रिश्तेदारों की गाड़ी के ट्रक से टक्कर होने के मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का ही हाथ है। उन्होंने बताया कि पीड़िता जून, 2017 में जब वह नौकरी माँगने उनके आवास पर गई थी तो विधायक ने उसके साथ बलात्कार किया था। विकास फागना ने बताया कि पीड़िता की माँ ने भी बताया है कि मुझे पता चला है कि यह दुर्घटना विधायक ने करवाई है। वह जेल के अंदर से ही सब कुछ करवा रहे हैं। विधायक कुलदीप सेंगर के गुर्गे लगातार हमारे परिवार को डराते-धमकाते रहते हैं। विधायक भले ही जेल में हो लेकिन उनके पास वहाँ भी फ़ोन है। विधायक तो जेल में हैं लेकिन उसके आदमी बाहर हैं। जो उस के एक इशारे पर कुछ भी कर सकते है। विकास फागना ने भारतीय जनता पार्टी पर तीख़ा हमला बोलते हुए पूछा है कि उन्नाव बलात्कार मामले का अभियुक्त अब तक उस पार्टी में क्यों है। उन्होंने यह सवाल भी उठाया है कि इस मामले में सीबीआई की जाँच कहाँ तक पहुँची। भाजपा क्यों अभी तक छुपी साधे हुए है क्यों विधायक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं कर रही। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार में बल्तकारी घूम रहे है विधायक की भेष में। इस मौके पर छात्र रोबिन भडाना, माधव भडाना, सौरव देशवाल, हर्ष भडाना, कुणाल बैसला, आकाश, अरुण भडाना, विमल, विशाल, आशीष, साहिल, विक्की, रोहित ठाकुर, राजेश, तनवीर भामला आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here